रायगढ़। Fire in power store: जिला मुख्यालय स्थित कोतरा रोड में छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल के स्टोर रूम में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। कोतरा रोड स्थित इस स्टोर में लगी आग इतनी तेजी से फैली कि धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से देखा गया। हालात बिगड़ते देख आसपास की कॉलोनियों के लोग अपने घर छोड़कर बाहर निकलने को मजबूर हो गए।


Fire in power store: विद्युत विभाग के स्टोर रूम में रखे ट्रांसफार्मर, तार में आग के साथ-साथ धुंआ इतना तेजी से फैला कि लोगों का दम घुटने लगा। इस आग की जानकारी विद्युत विभाग के अधिकारियों को जैसे ही मिली, उन्होंने नगर निगम की फायर बिग्रेड सहित अन्य फायर बिग्रेड को मौके पर बुलाने की सहायता मांगी। एक दर्जन से भी अधिक फायर बिग्रेड की टीम ने 5 से अधिक घंटों के बाद इस आग पर काबू पाया, तब तक 20 से 25 लाख का नुकसान विभाग को हो चुका था।


बच गए करोड़ों के ट्रांसफार्मर
Fire in power store: आज ही राजधानी रायपुर से सौ से अधिक नये ट्रांसफार्मर रायगढ़ के इस स्टोर में पहुंचे थे जो गाडिय़ों में लोड होने के चलते बच गए और अंदर भी जहां पर नये ट्रांसफार्मर रखे हुए थे, वह भी आग की चपेट में नहीं आये।ज्ञात हो कि इस जगह पिछले साल भी आग लगी थी, जिसमें डेढ़ से दो करोड़ का नुकसान हुआ था और आज भी यह आग लाखों रूपये तक के ट्रांसफार्मर व तार को जलाकर राख कर चुका है। बार-बार आग लगने के मामले में विद्युत विभाग के अधिकारी कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं।

Previous articleSmart power scheme: जून से रिचार्ज खत्म होते ही कट जाएगी बिजली ! स्मार्ट मीटर करने लगेगा काम
Next articleHoli panchmi  ke rang: होली पंचमी के रंग बेलतरा -सीपत के संग में विभूतियों को वसंत अलंकरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here