रायपुर। Firing in ITBP camp: रायपुर खरोरा के मुड़ीपारा स्थित भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की 38वीं बटालियन के कैंप में एक सिपाही ने अपने ही असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) की गोली मार दी। ASI की मौके पर ही मौत हो गई।
Firing in ITBP camp: मृतक ASI की पहचान हरियाणा निवासी देवेंद्र सिंह दहिया (56 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी सिपाही सरोज कुमार (32 वर्ष) बिहार का निवासी बताया गया है। पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई, जो देखते ही देखते इतनी बढ़ गई कि सिपाही ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से ASI पर गोली चला दी। गोली लगते ही देवेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
Firing in ITBP camp: घटना के तुरंत बाद कैंप में मौजूद अन्य जवानों ने सिपाही को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी से पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, व्यक्तिगत विवाद इस हत्या का कारण हो सकता है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।

