प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने टोपी-पटका पहनाकर दिलाई सदस्यता
बिलासपुर। दो जुलाई को बिलासपुर में होने वाली आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान की महारैली से पहले पार्टी को बड़ी सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की भांजी एवं बिलासपुर की डॉक्टर आराधना दास, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के डॉक्टर्स विंग के प्रदेश महामंत्री डॉ विनोद तोंडे, शिवसेना के जिला उपाध्यक्ष द्वारिका जगत प्रदेश प्रभारी संजीव झा की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। संजीव झा ने सभी नेताओं को पटका और टोपी पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।

आप नेता प्रियंका शुक्ला ने बताया कि छत्तीसगढ़ में लगातार पार्टी का कुनबा बढ़ रहा है। प्रदेश के अन्य राजनैतिक दलों के नेताओं का आम आदमी पार्टी पर विश्वास और भरोसा बढ़ा है। जनता के साथ नेताओं को भी आम आदमी पार्टी में भविष्य दिख रहा है। लोगों को अरविंद केजरीवाल का विकास मॉडल पसंद आ रहा है। संजीव झा ने कहा, हम सभी का स्‍वागत करते हैं और मिलकर दिल्‍ली और पंजाब के विकास मॉडल की तरह छत्तीसगढ़ का विकास करना चाहते हैं।

“आप” बिलासपुर के जिला अध्यक्ष खगेश चंद्राकर ने बताया कि अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़क, परिवहन, वाईफाई, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा समेत तमाम क्षेत्रों में किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यों से प्रभावित होकर लगातार लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं।

Previous articleउपमुख्यमंत्री सिंहदेव का चुनाव में जीत का मंत्र, आत्मविश्वास तो ठीक, अतिआत्मविश्वास में न रहें
Next articleबिलासपुर को उड़ान 5.0 योजना में शामिल कराने जेपी नड्डा से मिला प्रतिनिधिमंडल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here