रायपुर। Former DKS MS case: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता को बड़ी राहत मिली है। विभागीय जांच में उन पर लगे सभी 17 आरोपों को प्रमाणित नहीं पाया गया, जिसके बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय ने उन्हें सभी मामलों में दोषमुक्त करार दिया। जांच समाप्त होने के साथ ही सभी आरोपों को नस्तीबद्ध कर दिया गया है।
Former DKS MS case: डॉ. गुप्ता पर डीकेएस अस्पताल में 50 करोड़ रुपये के कथित घोटाले का गंभीर आरोप था। इसके अलावा, 14 दिसंबर 2015 से 2 अगस्त 2018 तक पोस्ट ग्रेजुएट एवं रिसर्च सेंटर रायपुर में उनके कार्यकाल के दौरान नियमों के खिलाफ कार्य करने, अपात्र लोगों की भर्ती करने और अन्य अनियमितताओं की शिकायतें राज्य सरकार तक पहुंची थीं। लंबी जांच के बाद इनमें से कोई भी आरोप सिद्ध नहीं हो सका।

