कोरबा। Free Fire : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बिहार निवासी युवक को फ्री फायर गेम के माध्यम से कोरबा की लड़की से दोस्ती हुई, जो बाद में प्यार में बदल गई। युवक राहुल सिंह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए कोरबा आया और श्री राम डोमेट्री होटल के रूम नंबर 103 में रुका।
Free Fire : पुलिस ने अचानक होटल में छापा मारा और युवक को पिस्टल और कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। साथ ही होटल संचालक को भी हिरासत में लिया गया। पूछताछ में राहुल सिंह ने बताया कि वह बिहार से अपनी प्रेमिका से मिलने आया था और गेम के जरिए दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।
Free Fire : पुलिस ने बताया कि आरोपी राहुल सिंह आदतन अपराधी है और बिहार में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस बिहार पुलिस से संपर्क कर जांच कर रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने लोगों से अपील की है कि बाहर से आने वाले राहगीरों और होटल में ठहरने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, अन्यथा होटल संचालक या संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।










