रायगढ़। Furnace blast in steel plant: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले अंतर्गत पूंजी पथरा गांव में गुरुवार सुबह मां मनी स्टील प्लांट में फर्नेस ब्लास्ट  में 4 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें से 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में अनुज कुमार (उम्र- 35 वर्ष), सुधीर कुमार (उम्र 47 वर्ष), रामानंद सहनी (उम्र 40 वर्ष) और संजय श्रीवास्तव (उम्र 52 वर्ष) शामिल हैं।

Furnace blast in steel plant: सुबह-सुबह ये सभी मजदूर रोज की तरह अपने काम में लगे थे, इसी दौरान अचानक फर्नेस में धमाका हुआ, जिससे वहां काम कर रहे ये चारों मजदूर चपेट में आ गए। चारों मजदूर बिहार के निवासी हैं, जो मां मनी प्लांट में ठेके पर कार्यरत थे। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में रखा गया है।

Previous articleNaxalites encounter: कर्रेगुट्टा पहाड़ियों पर नक्सलियों का सफाया, 31 माओवादी ढेर, इन पर थे 1.72 करोड़ के इनाम
Next articleRahul Gandhi: बिहार में पुलिस ने काफिले को रोका तो राहुल गांधी पैदल ही आंबेडकर हॉस्टल पहुंचे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here