रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के शासकीय कन्या आवासीय विद्यालय, एर्राबोर पोटा केबिन में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है।बालिका की शिकायत के बाद देर रात पुलिस प्रशासन को पीड़ित परिवार ने एफआईआर के लिए आवेदन दिया ।
पोटा केबिन की अधीक्षिका हीना खान एवं सहायक अधीक्षिका सविता वर्मा तीन दिनों तक घटना को छिपाए रखा इस घटना की सूचना उच्च कार्यालय को नहीं देने के आरोप में दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी और कलेक्टर आवासीय विद्यालय में पहुंचे मंत्री कवासी लखमा ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए है। एसपी ने जांच के लिए आठ सदस्यीय टीम गठित की है। आश्रम अधीक्षक और स्टाफ पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।

इस मामले में सुकमा एसपी किरण चौहान द्वारा गठित टीम कोंटा एडिशनल एसपी गौरव मंडल के नेतृत्व में पूरे मामले की जांच करेगी। कलेक्टर ने भी पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। मंत्री ने पूरे मामले पर कलेक्टर और एसपी से चर्चा कर इस मामले की जानकारी ली है। साथ ही इस मामले पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है। पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी कौन है, और कैसे यह कृत्य हुआ।

Previous articleभूपेश सरकार की अब मवेशियों के लिए भी मोबाइल क्लिनिक, गौठानों में जाकर करेंगे इलाज
Next articleकोल स्कैम : IAS रानू साहू को नहीं मिली जमानत, कोर्ट ने 10 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here