मुंबई। Gold -Silver Rates : 1 सितंबर को सोने और चांदी की कीमतों ने अब तक सारा रिकॉर्ड तोड दिया । इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, आज 24 कैरेट सोना 2,404 रुपए की उछाल के साथ 1,04,792 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जो अब तक की सबसे ऊंची कीमत है। इससे पहले यह 1,02,388 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था। वहीं, चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखा गया और यह 5,678 रुपए बढ़कर 1,23,250 रुपए प्रति किलो हो गई है।
Gold -Silver Rates : देश के प्रमुख शहरों में भी सोने की कीमतें अलग-अलग स्तर पर दर्ज की गईं। दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,06,030 रुपए और 22 कैरेट 97,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 24 कैरेट की कीमत 1,05,880 रुपए है, जबकि 22 कैरेट 97,050 रुपए पर उपलब्ध है। भोपाल में 24 कैरेट सोना 1,05,910 रुपए और 22 कैरेट 97,100 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच चुका है।
Gold -Silver Rates : इस साल अब तक सोने की कीमतों में 28,630 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है। 1 जनवरी 2025 को सोना 76,162 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो अब 1,04,792 रुपए तक पहुंच गया है। वहीं, चांदी की कीमत भी 86,017 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 1,23,250 रुपए पर पहुंच गई है, यानी इसमें 37,233 रुपए की तेजी आई है।
Gold -Silver Rates : विशेषज्ञों का मानना है कि यह तेजी फिलहाल थमने वाली नहीं है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार, अमेरिका की टैरिफ नीति और वैश्विक भू-राजनीतिक तनावों के चलते सोने की मांग बढ़ रही है। ऐसे में अनुमान है कि साल के अंत तक सोना 1,08,000 रुपए और चांदी 1,30,000 रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकती है।

