रायपुर।  पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने 2021 CGPSC परीक्षा  में गड़बड़ी की CBI जांच पर कहा है कि सरकार को तेजी से कार्रवाई करनी चाहिए। 2008 में बीजेपी कार्यकाल में घोटाला हुआ था। आरोपी तय हो गए थे, सलेक्शन हो गया था , देखना होगा कि उसमें कार्रवाई कर पाते हैं  या नहीं। टाइम लिमिट तय करके तेजी से कार्रवाई करनी चाहिए। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। दो चार अधिकारी के बच्चे हैं, इन पर हैं।

कांग्रेस की लोकसभा तैयारियों पर भूपेश बघेल ने कहा, नए प्रभारी छत्तीसगढ़ आएंगे। उनका मार्गदर्शन लेंगे। एलायंस कमेटी की बैठक को लेकर कहा, इंडिया एलाइंस कमेटी की रिपोर्ट मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी को सौंपे हैं। 9 राज्यों में एलायंस पार्टनर के साथ सीट शेयरिंग करेंगे। इस पर चर्चा की गई. अलग-अलग राज्यों की प्रमुख पार्टियों के साथ चर्चा करेंगे. 7 और 9 तारीख को फिर बैठक है। लगातार बैठकों का दौर चलने वाला है।प्रभारी सचिन पायलट के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर भूपेश बघेल ने कहा, 11 तारीख को संभवतः सचिन पायलट आएंगे। राजिम कुंभ के फैसले पर बघेल ने कहा, विधानसभा में मुद्दा आएगा तब चर्चा करेंगे।

Previous articleमंत्री श्याम बिहारी को आबंटित बंगले से एसी, माड्यूलर किचन जैसे महंगे सामान गायब
Next articleमहादेव एप सट्टा मामले में 10 को ईडी कर सकती है बड़ा खुलासा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here