नई दिल्ली। GST 2.0: जीएसटी काउंसिल की हालिया बैठक के बाद आज से नई जीएसटी दरें लागू हो गई हैं। कई इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर टैक्स 28% से घटाकर 18% किया गया है, जिससे ये सस्ते होंगे। इसमें एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, डिशवॉशर, 32 इंच से बड़े टीवी, मॉनिटर और प्रोजेक्टर शामिल हैं। इससे कीमतों में 8-9% की कमी आएगी। उदाहरण के लिए, ₹30,000 की वॉशिंग मशीन अब ₹27,500 और एसी पर ₹3,500-₹4,500 तक की बचत हो सकती है। यह मध्यम वर्ग के लिए त्योहारी सीजन में राहत भरी खबर है।

GST 2.0: हालांकि, स्मार्टफोन और लैपटॉप पर 18% जीएसटी में कोई बदलाव नहीं हुआ। सरकार ने इन पर टैक्स न घटाने का फैसला लिया, क्योंकि मोबाइल बाजार पहले से बड़ा है और टैक्स कटौती से राजस्व को नुकसान हो सकता था। मोबाइल उद्योग को पहले ही PLI स्कीम और आयात शुल्क छूट का लाभ मिल रहा है। इसलिए, मोबाइल और लैपटॉप पर छूट केवल सीजनल सेल में मिलेगी।

GST 2.0: नई जीएसटी व्यवस्था में 5% (आवश्यक सामान), 18% (सामान्य सामान) और 40% (लग्जरी/हानिकारक सामान) के स्लैब बनाए गए हैं। यह बदलाव उपभोक्ताओं को राहत देगा और इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार को बढ़ावा देगा, साथ ही सरकार का राजस्व भी सुरक्षित रहेगा।

Previous articleMobile phone Banned : स्कूलों में मोबाइल पर प्रतिबंध, छात्रों के साथ ही शिक्षकों के लिए भी लागू
Next articleNanki Ram Kanwar :  पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने बढ़ाई सरकार की उलझन, तीन दिनों में कलेक्टर को नहीं हटाया तो धरने पर बैठेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here