• हसीना ने फैसले को राजनीति से प्रेरित और पक्षपातपूर्ण बताया
ढाका/ नई दिल्ली। Sheikh Hasina Found Guilty : बांग्लादेश की अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को निहत्थे नागरिकों पर गोली चलाने और मानवता के खिलाफ अपराध के मामले में दोषी ठहराया है। कोर्ट ने उन्हें फांसी की सजा सुनाई है।
शेख हसीना ने अपने आप को IC-TBD द्वारा सुनाई गई सजा-ए-मौत के फैसले पर कहा, ये फैसला राजनीति से प्रेरित और पक्षपाती है। मैंने पहले ही अपने बेटे से इस बात का जिक्र किया था कि मुझे मौत की सजा सुनाई जा सकती है। मुझे जिस बात का अंदेशा था वही सच साबित हो गया।’
Sheikh Hasina Found Guilty : अदालत ने पाया कि शेख हसीना ने प्रदर्शनकारियों को दबाने और मारने के लिए घातक हथियारों और ड्रोन का इस्तेमाल करने के आदेश दिए थे। इस गंभीर अपराध के चलते उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई। अदालत ने अपने फैसले में यह भी कहा कि शेख हसीना और उनके सहयोगियों के आदेशों पर ही मानवता के खिलाफ अपराध को अंजाम दिया गया। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा “पहले आरोप के तहत, शेख हसीना ने स्थिति को संभालने और हिंसा को रोकने की जिम्मेदारी पूरी नहीं की।
Sheikh Hasina Found Guilty : साक्ष्यों से यह भी सामने आया कि पुलिस महानिरीक्षक (IGP) इस मामले में दोषी हो सकते हैं।” अदालत ने बताया कि 19 जुलाई के बाद गृह मंत्री के आवास में लगातार बैठकें हुईं, जिनमें छात्र आंदोलन को दबाने के निर्देश दिए गए। शेख हसीना ने एक कोर कमेटी को प्रदर्शनकारियों को निशाना बनाने के आदेश दिए जबकि अवामी लीग के समर्थक सक्रिय रूप से प्रदर्शनकारियों को परेशान करते रहे। पूछताछ में IGP ने कथित कृत्यों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
Sheikh Hasina Found Guilty : कोर्ट ने कुल 54 गवाहों के बयान सुने और कहा कि यह संख्या पर्याप्त है। देशभर से प्राप्त सबूतों और विभिन्न स्रोतों से मिले अतिरिक्त सबूतों की भी जांच की गई। साथ ही यूनाइटेड नेशंस की रिपोर्ट का अध्ययन किया गया और निष्कर्ष निकाला गया कि शेख हसीना और गृहमंत्री के आदेशों पर ही मानवता के खिलाफ अपराध किए गए।










