रायपुर। Guru Purnima celebration in schools: छत्तीसगढ़ में 22 जुलाई को गुरू पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी स्कूलों में गुरू पूर्णिमा उत्सव आयोजित करने का निर्ण लिया है। जारी आदेश के मुताबिक, 22 जुलाई को विद्यालयों में मां सरस्वती वन्दना, गुरू वन्दना और दीप प्रज्जवलन, माल्यार्पण का कार्यक्रम होगा।

Guru Purnima celebration in schools: स्कूलों में प्रार्थना सभा के बाद प्रार्थना स्थल पर ही शिक्षक गुरू पूर्णिमा के महत्व और पारम्परिक गुरू-शिष्य की परंपरा के संबंध में छात्रों को जानकारी देंगे। इसके बाद प्राचीन काल में प्रचलत गुरूकुल व्यवस्था एवं उसका भारतीय संस्कृति पर प्रभाव विषय पर निबंध लेखन का आयोजन कराया जाएगा।

देखे आदेश-

Previous articleMemory of the brave martyr: मोवा बाजार चौक का नामकरण वीर शहीद भरत लाल साहू के नाम
Next articleDelimitation of wards under pressure: सत्ताधारियों के दबाव में किया गया वार्डों का परिसीमन, सरकार के निर्देश दरकिनार-पाण्डेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here