बिलासपुर (Fourthline )।प्रदेश में चलाए जा रहे हमार बिटिया हमार मान अभियान के तहत महिला एवं बेटियों की सुरक्षा के लिए ग्राम बन्नाडीहमें पुलिस टीम ने सामाजिक कार्यकर्ता के साथ महिला समूहो को जागरूक किया।

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरिमा दिवेदी के निर्देशन में थाना सिरगिट्टी के तहत समाज सेविका सीमा वर्मा के साथ पुलिस टीम ने मधुबन अटल आवास के महिला समूह में जाकर महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। उनको कानूनी अधिकार, , घरेलू हिंसा, बाल विवाह , ह्यूमन ट्रैफिकिंग पॉक्सो एक्ट और निजात अभियान की जानकारी दी गई। समाज सेविका सीमा वर्मा ने बच्चों को कॉपी पुस्तकें भेंट की।

Previous articleअभिलाषा परिसर में नशेड़ियों का कब्जा,पत्रकार और प्रेस क्लब महिला पदाधिकारी से दुर्व्यवहार, मारपीट
Next articleआईएएस अधिकारी पर दहेज प्रताड़ना व अप्राकृतिक कृत्य का केस होगा दर्ज, कोर्ट का आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here