fourthline sports ।  एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को टीम इंडिया के खिलाफ 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। सूर्या एंड कंपनी ने मैच जीतने के बाद पाकिस्तान के प्लेयर्स संग हैंडशेक करने से भी इनकार कर दिया। हार और फिर बीच मैदान पर हुए बेइज्जती से पड़ोसी मुल्क पूरी तरह से तिलमिलाया हुआ है। पाकिस्तान ने भारतीय टीम के इस बर्ताव की पहले एशियन क्रिकेट काउंसिल से शिकायत की और अब आईसीसी को भी टूर्नामेंट छोड़ने की धमकी दे डाली है।


Handshake Controversy: पाकिस्तान ने हैंडशेक विवाद को लेकर कुछ मैच अधिकारियों को निशाने पर लिया है और इनके खिलाफ भी आईसीसी से एक्शन लेने की मांग की है। पीसीबी ने अपनी शिकायत में मैच रेफरी के ऊपर आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कैप्टन सलमान आगा से टॉस और फिर मैच के बाद हैंडशेक नहीं किया था। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें टीम इंडिया के एक स्टाफ मेंबर ने ड्रेसिंग रूप का दरवाजा तक बंद कर लिया था। 

Previous articleCG liquor scam: चैतन्य बघेल के खिलाफ 7000 पन्नों का चालान पेश,  EOW-ACB की 7 दिन की रिमांड की मांग पर फैसला सुरक्षित
Next articleCG teachers attendance: छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में शिक्षकों की हाजिरी अब अटेंडेंस ऐप पर , स्कूल के 50 मीटर की परिधि में करेगा काम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here