रायपुर। Higher education: छत्तीसगढ़ में अब प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की पढ़ाई महंगी हो गई है। दरअसल प्रवेश व फीस विनियामक समिति ने विभिन्न प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की फीस में पांच प्रतिशत की वृद्धि कर दी है।

समिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार शास्त्री से मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों फीस में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं की गई है। पूर्व में लगभग तीन से पांच वर्ष पूर्व इन शिक्षण संस्थाओं की फीस निर्धारित हुई थी, इतने वर्षों के बाद इस बार फीस में लगभग 5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

Higher education: शास्त्री के अनुसार अलग-अलग शिक्षण संस्थाओं की अलग-अलग फीस उनके मूल्यांकन के आधार पर समिति द्वारा निर्धारित की गई है। फीस के निर्धारण के समय पड़ोस के राज्यों की फीस, छत्तीसगढ़ राज्य की प्रति व्यक्ति आय आदि तथ्यों को ध्यान में रखते हुए समिति ने यह निर्णय लिया है।

Higher education : प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति निर्धारित शुल्क में समस्त अन्य तथ्यों को सम्मिलित किया गया है, जिसमें यूनिफार्म, आईडी कार्ड, लेबोरेटरी, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि मद में अतिरिक्त राशि शिक्षण संस्थाएं नहीं ले सकेंगी। केवल छात्रावास, वाहन सुविधा और मेस के लिए ‘नो प्राफिट, नो लॉस‘ के आधार पर अतिरिक्त राशि ली जा सकती है।

Higher education: विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए निर्धारित फीस पर एक नजर
1.बी.एड.-अधिकतम फीस 34,697 रुपए, न्यूनतम फीस 31,670 रुपए प्रति वर्ष
2..एम.एड.-अधिकतम फीस 53,850 रुपए, न्यूनतम फीस 52,850 रुपएप्रति वर्ष
3.बी.पी.एड.-अधिकतम फीस 34,140 रुपए, न्यूनतम फीस 33,840 रुपए प्रति वर्ष
4.एमपीएड -अधिकतम फीस 46,500 रुपए प्रति वर्ष

Higher education in: प्रति सेमेस्ट फीस
1.बी.टेक-अधिकतम फीस 40,200 रुपए, न्यूनतम फीस 38,300 रुपए प्रति सेमेस्टर

एम.टेक- अधिकतम फीस 37,500 रुपए, न्यूनतम फीस 32,400 रुपए प्रति सेमेस्टर
एम.बी.ए.-अधिकतम फीस 34,500 रुपए, न्यूनतम फीस 33,750 रुपए प्रति सेमेस्टर
4.एमसीए.- अधिकतम फीस 31,950 रुपए
5.डी. फार्मेसी- अधिकतम फीस 60,750 रुपए, न्यूनतम फीस 56,700 रुपएप्रति वर्ष,
6.बी.फार्मेसी- अधिकतम फीस 39,600 रुपए, न्यूनतम फीस 35,150 रुपए प्रति सेमेस्टर
एम.फार्मेसी- अधिकतम फीस 60,300 रुपए, न्यूनतम फीस 56,070 रुपए प्रति सेमेस्टर
बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक)- अधिकतम फीस 52,950 रुपए, न्यूनतम फीस 46,450 रुपए प्रति वर्ष
बी.एस.सी. नर्सिंग-अधिकतम फीस 63,900 रुपए, न्यूनतम फीस 58,022 रुपए प्रति वर्ष
एम.एस.सी नर्सिंग- अधिकतम फीस 95,200 रुपए, न्यूनतम फीस 92,111 रुपए प्रति वर्ष
पी.एच.डी (इंजीनियरिंग)- अधिकतम फीस 35,000 रुपए से 26,500 रूपए-प्रथम सेमेस्टर हेतु एवं द्वितीय सेमेस्टर 20,000 रुपए से 17,000 रुपए
12.बी.एच.एम.एस.- अधिकतम फीस 70,000 रुपए प्रति वर्ष ।

Previous articleमल्लिकार्जुन खड़गे कल छत्तीसगढ़ आएंगे , जांजगीर में भरोसे का सम्मेलन
Next articleएयरपोर्ट के नए मार्ग के लिए हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के सदस्य ने अपना कब्ज़ा खुद हटाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here