• भीड़ ने स्कॉर्पियो को किया आग के हवाले
अम्बिकापुर। Horrible road accident: सरगुजा जिले में बुधवार देर शाम दरिमा मुख्य मार्ग पर ग्राम कंठी में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक और स्कूटी सवारों को चपेट में ले लिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। इससे आक्रोशित लोगों ने स्कॉर्पियो में आग लगा दी।

Horrible road accident: घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। स्कॉर्पियो वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। गम्भीर रूप से घायलों को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि घायलों में से इलाज के दौरान एक की दम तोड दिया।

पूर्व सीएम सिंहदेव ने जताया दुख
Horrible road accident: हादसे में दो लोगों की मौत पर पूर्व सीएम पीएस सिंहदेव ने गहरा दुख व्यक्त किया है।मृतकों के परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। श्री सिंहदेव ने सरकार और प्रशासन से मांग है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाए।

