बलरामपुर। Horrific road accident: बलरामपुर जिले के राजपुर-कुसमी मार्ग में ग्राम लडुआ के समीप शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के पानी से भरे डबरी जा गिरने से उसमें सवार 6 लोगों की मौत हो गई। चालक गंभीर रूप से घायल हैं, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में पांच पुरुष, एक महिला और एक बच्ची शामिल हैं। सभी मृतक कुसमी थाने के ग्राम लरिमा के रहने जो सूरजपुर जाने के लिए निकले थे।

Horrific road accident: शनिवार की रात लगभग आठ बजे स्कॉर्पियो क्रमांक CG 15 DP 6255 में एक बालिका, एक महिला व पांच अन्य लोगों को लेकर चालक मुकेश दास कुसमी के लरिमा गांव से राजपुर की ओर आ रहा था। राजपुर पहुंचने से पहले ग्राम लडुआ के समीप तेज गति की स्कॉर्पियो से चालक का नियंत्रण हट गया। स्कॉर्पियो सड़क किनारे डबरी में जा गिरी।

Horrific road accident: आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे लोगों ने चालक को खिड़की के सहारे किसी तरह बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया। इधर धीरे-धीरे स्कार्पियो का पीछे का हिस्सा गहरे पानी में समा गया। स्कार्पियो में पानी भर गया था। सारे गेट हादसे के बाद लाक हो गए थे, जिसकी वजह से वे बाहर नहीं निकल सके और दम घुटने से सभी की मौत हो गई।

Horrific road accident: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर एक्सीवेटर की मदद से स्कॉर्पियो को बाहर निकाला। सभी को स्कार्पियो से बाहर निकाल कर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर लाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

Horrific road accident: मृतकों में 8 वर्ष की बालिका कृति, महिला चंद्रावती के अलावा मंगल, उदय, भूपेन्द्र और संजय शामिल हैं। चालक मुकेश दास को भी गंभीर चोट आई है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रिफर किया गया है। जिस डबरी में हादसा हुआ, वह सड़क किनारे खेत में बनी हुई है। तेज गति को हादसे का कारण बताया जा रहा है। डबरी की गहराई लगभग 10 फीट पानी भरा हुआ था।

