रायपुर। IAS Transfers: छत्तीसगढ़ सरकार ने तीन जिलों के कलेक्टर बदलने के साथ ही आज बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल के आदेश जारी किए हैं। 10 अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
IAS Transfers: आदेश के तहत दो जिलों सूरजपुर और जशपुर जिले के कलेक्टरों का तबादला किया गया है। जशपुर के कलेक्टर रवि मित्तल को जनसंपर्क विभाग का आयुक्त नियुक्त किया गया है, जो राज्य सरकार की जनसंपर्क नीतियों और अभियानों की जिम्मेदारी संभालेंगे। उनकी जगह सूरजपुर के कलेक्टर रोहित व्यास को मुख्यमंत्री के गृह जिले जशपुर का कलेक्टर नियुक्त किया गया है। एस जयवर्धन सूरजपुर के नए कलेक्टर होंगे। अभी वे मोहला मानपुर जिले के कलेक्टर थे। तूलिका प्रजापति को मोहला मानपुर जिले का कलेक्टर पदस्थ किया गया है।
देखें आदेश –


