नई दिल्ली। ICC Women’s World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेटर यास्तिका भाटिया घुटने की चोट के कारण आईसीसी महिला विश्व कप 2025 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से बाहर हो गई हैं। बीसीसीआई ने बताया कि यास्तिका को विशाखापत्तनम में तैयारी शिविर के दौरान बाएं घुटने में चोट लगी थी। उनकी जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज उमा छेत्री को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम यास्तिका की रिकवरी पर नजर रख रही है और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती है।
ICC Women’s World Cup 2025: उमा छेत्री अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और विश्व कप के लिए भारतीय सीनियर टीम का हिस्सा होंगी। हालांकि, इसका मतलब है कि वह विश्व कप अभ्यास मैच में भारत ए टीम के लिए नहीं खेल पाएंगी। असम की उमा का बल्लेबाजी रिकॉर्ड सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कमजोर रहा है। उन्होंने चार पारियों में केवल 37 रन बनाए, जिसमें सर्वोच्च स्कोर 24 रन है और स्ट्राइक रेट 90 से कम है।
ICC Women’s World Cup 2025: भारतीय महिला टीम 14 सितंबर से मुल्लांपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद बेंगलुरु में दो विश्व कप अभ्यास मैच होंगे। विश्व कप का पहला मैच 30 सितंबर को गुवाहाटी में सह-मेजबान श्रीलंका के खिलाफ होगा। उमा के सामने अब सीनियर टीम में अपनी उपयोगिता साबित करने की चुनौती होगी।

