रायपुर। IFS Transfer : छत्तीसगढ़ शासन ने भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारियों के प्रभारों में बड़ा बदलाव किया है। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत कुल 15 IFS अधिकारियों का तबादला और नई पदस्थापना की गई है। यह आदेश दो अलग-अलग तिथियों में जारी हुआ है।

7 अक्टूबर को जारी आदेश के अनुसार, IFS प्रेम कुमार को छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम (CGRVFL) का प्रबंध संचालक (MD) बनाया गया है। वहीं, IFS संजीता गुप्ता को छत्तीसगढ़ राज्य लघु वन उपज संघ का कार्यकारी संचालक (Executive Director) नियुक्त किया गया है।

देखें आदेश–

Previous articleADGP Suicide : IPS वाई एस पूरन ने गोली मार कर ली आत्महत्या, IAS पत्नी विदेश में
Next articleCG Promotion: जनसंपर्क विभाग के कई अधिकारियों को मिली पदोन्नति,  सहायक संचालक से बने उप संचालक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here