बिलासपुर। Illegal plotting: नगर निगम बिलासपुर की अवैध प्लॉटिंग और निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है। इस बार कार्रवाई की ज़द में कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास समेत छह लोगों की जमीनें आईं। कोनी और बिरकोना रोड क्षेत्र में की गई इस बड़ी कार्रवाई में दो निर्माणाधीन मकानों को ढहाया गया, वहीं अवैध रूप से काटे गए प्लॉटों की सड़कों और बाउंड्रीवाल को भी तोड़ दिया गया।

Illegal plotting: यह कार्रवाई नगर निगम और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अंजाम दी गई।कोनी क्षेत्र के खसरा नंबर 17 की भूमि को त्रिलोकचंद श्रीवास, गोपी श्रीवास और आनंद श्रीवास ने 13 टुकड़ों में अवैध रूप से काटकर बेच दिया था। नियमानुसार यह प्लॉटिंग गैरकानूनी पाई गई। मौके पर पहुंची निगम टीम ने यहां निर्माणाधीन दो मकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।

Illegal plotting: इसी कड़ी में बिरकोना के अशोक नगर और आशाबंद रोड में भी संजय ध्रुव द्वारा 2.81 एकड़ जमीन पर की गई 34 टुकड़ों की अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई की गई। वहीं नालों के ऊपर बनाए गए अवैध बाउंड्रीवाल को भी तोड़ा गया। डीपी कॉलेज के पीछे स्थित विभिन्न खसरों पर की गई अवैध प्लॉटिंग जैसे कि गास मोहम्मद (ख.न. 29/6), शाहिद व असलम खान (ख.न. 24), और ख.न. 309 पर निगम ने सड़कों, नालियों और बाउंड्रीवाल को तोड़ते हुए जमीन को मुक्त कराया।

Illegal plotting: नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने कहा कि बिना अनुमति की गई किसी भी प्लॉटिंग या निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारा उद्देश्य है कि शहर को अनियोजित विकास से बचाया जाए। अब तक की कार्रवाई में कई एकड़ भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि जमीन खरीदने से पहले उसकी वैधता प्राधिकरण से जांच अवश्य करें, वरना उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस कार्रवाई में भवन अधिकारी अनुपम तिवारी, जोन कमिश्नर विभा सिंह, अतिक्रमण प्रभारी प्रमिल शर्मा, इंजीनियर और अन्य अधिकारी शामिल थे।

Previous articleSoldier shot himself : सीएएफ जवान ने खुद को गोली मारी, मौके पर ही मौत
Next articleShiboo soren passes away:  झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जान- माने आदिवासी नेता शिबू सोरेन नहीं रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here