बिलासपुर। Illegal sand mining: इस शहर के बीच से बहने वाली अरपा नदी के संरक्षण के लिए रेत के खनन पर रोक के बावजूद हो रहे अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर बड़ी मात्रा में रेत जब्त कर वहीं ले जाकर डाली गई जहां से निकली गई थी।

Illegal sand mining: एसडीएम ज्योति पटेल के नेतृत्व में राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग द्वारा ग्राम घुटकू में अवैध रेत परिवहन एवं डंपिंग के विरुद्ध कार्रवाई की गई। 35 ट्रैक्टर अवैध रेत घुटकू निवासी तिलक वर्मा  द्वारा डंप करके रखी गई थी। इसी तरह जीवेन्द्र सिंगरौल द्वारा 40 ट्रैक्टर रेत अवैध तरीके से डंप कर रखी थी घुटकू ग्राम में 50 ट्रैक्टर रेत लावारिस हालत में पड़ी मिली ,जिसे राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा  पुनः नदी में डाल दी गई।

 Illegal sand mining: इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार श्रीमती  श्रद्धा सिंह, राजस्व निरीक्षक होमेश सिंह, पटवारी एसपी शुक्ला, खनिकर्म विभाग से सहायक खनिज अधिकारी पदमिनी जांगड़े के नेतृत्व में टीम व पुलिस अधिकारी शामिल थे। सशक्त नारी महासंघ महिला समूह घुटकू की अध्यक्ष  बिलसिया पटेल के नेतृत्व में महिलाओं ने अभियान में महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

Previous articlewild boar attack: महुआ बीनने जंगल गई बुजुर्ग महिला जंगली सूअर के हमले में मौत
Next articleNari nyay yojana: ‘नारी न्याय योजना’ का फॉर्म भरना शुरू , गरीब महिलाओं को कांग्रेस देगी 1 लाख रुपए सालाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here