बिलासपुर। Inauguration of Atal Complexes: उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव 3 जुलाई को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के चार नगरीय निकायों में नवनिर्मित अटल परिसरों का लोकार्पण करेंगे।

Inauguration of Atal Complexes: वे 3 जुलाई को सवेरे साढ़े नौ बजे नवा रायपुर से सड़क मार्ग द्वारा सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के पवनी के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर साढ़े 12 बजे पवनी नगर पंचायत पहुंचकर अटल परिसर का लोकार्पण करेंगे। श्री साव दोपहर सवा बजे पवनी से भटगांव के लिए प्रस्थान करेंगे। वे दोपहर डेढ़ बजे भटगांव नगर पंचायत में अटल परिसर को जनता को समर्पित करेंगे।

Inauguration of Atal Complexes: उप मुख्यमंत्री साव दोपहर तीन बजे सरसींवा नगर पंचायत में नवनिर्मित अटल परिसर का लोकार्पण करेंगे। वे शाम पौने चार बजे सरसींवा से सारंगढ़ के लिए रवाना होंगे। वे शाम चार बजे सारंगढ़ नगर पालिका में अटल परिसर का लोकार्पण करेंगे। श्री साव शाम पौने पांच बजे सारंगढ़ से नवा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। वे शाम सात बजे वापस नवा रायपुर पहुंचेंगे।

Previous articleTourism Development:  केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू ने पर्यटन सर्किट निर्माण के लिए की अभिनव पहल
Next articleAutonomous status dispute: डीपी विप्र कॉलेज मिलेगा ऑटोनॉमस का दर्जा, हाई कोर्ट में यूनिवर्सिटी की अपील खारिज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here