नई दिल्ली। ।IND-SA: test Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस महीने होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस बार टीम में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की शानदार वापसी हुई है। पंत आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेले थे, लेकिन चौथे टेस्ट के दौरान चोटिल होने के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था। अब वह पूरी तरह फिट होकर टीम में लौटे हैं। बीसीसीआई द्वारा जारी स्क्वॉड के अनुसार, टीम की कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में होगी, जबकि पंत को उपकप्तान बनाया गया है। गिल इससे पहले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भी कप्तानी कर चुके हैं।
IND-SA: test Series: इस सीरीज का पहला टेस्ट 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से गुवाहाटी में होगा। टीम में तेज गेंदबाज आकाशदीप को भी मौका दिया गया है, जो बुमराह और सिराज के साथ पेस अटैक को मजबूती देंगे। वहीं, जडेजा और अक्षर पटेल ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। हालांकि, शानदार घरेलू प्रदर्शन के बावजूद मोहम्मद शमी को एक बार फिर टीम से बाहर रखा गया है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दो मैचों में 15 विकेट लिए थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा नहीं जताया।
भारतीय टीम का स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाश दीप। इसके अलावा बीसीसीआई ने इंडिया ए वनडे टीम का भी ऐलान किया है, जिसकी कमान तिलक वर्मा को सौंपी गई है और ऋतुराज गायकवाड़ उपकप्तान होंगे।
इंडिया ए वनडे टीम का भी हुआ ऐलान
टेस्ट सीरीज के अलावा बीसीसीआई के द्वारा भारत ए वनडे टीम का भी ऐलान किया गया। इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा भी खेलते हुए दिखाई देंगे। हालांकि जारी किए स्क्वॉड में इन दोनों खिलाड़ियों का नाम नहीं है। इंडिया ए की टीम इस प्रकार है। तिलक वर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, निशांत सिंधु, विप्रज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर) और खलील अहमद।










