आबूधाबी । IND vs PAK : एशिया कप 2025 में भारत ने एक बार फिर अपने चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। इस बार सिर्फ रन बोर्ड पर ही नहीं, बल्कि भरे मैदान पर पाकिस्तान की फजीहत हुई। दुबई में खेले गए ग्रुप-ए के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर न केवल टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की, बल्कि सुपर-4 में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली।

IND vs PAK : मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की। कुलदीप यादव ने तीन, बुमराह और अक्षर पटेल ने दो-दो, जबकि वरुण चक्रवर्ती और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 15.5 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। ओपनर अभिषेक शर्मा की तेजतर्रार शुरुआत और कप्तान सूर्यकुमार यादव की संयमित पारी ने जीत को बेहद सहज बना दिया। सूर्यकुमार ने नाबाद 47 रन बनाए और अपने जन्मदिन को यादगार बना दिया।

IND vs PAK :  यह तो हुई मैच की बात लेकिन असली चर्चा सिर्फ स्कोरकार्ड तक सीमित नहीं रही। मैच खत्म होते ही एक ऐसा दृश्य देखने को मिला। जिसकी खूब प्रसंशा हो रही हैं। आमतौर पर खेल के बाद दोनों टीमें एक-दूसरे से हाथ मिलाकर खेल भावना का परिचय देती हैं, लेकिन इस बार भारतीय खिलाड़ियों ने सीधे पवेलियन की राह पकड़ ली। कोई औपचारिकता नहीं, कोई हाथ मिलाना नहीं। इसके अलावा टॉस के वक्त भी सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था।

IND vs PAK : ड्रेसिंग रूम का बंद दरवाज़ामैच के बाद एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का दरवाजा उस वक्त बंद किया गया, जब पाकिस्तान के खिलाड़ी हाथ मिलाने की कोशिश में लाइन लगाकर आगे बढ़ रहे थे। पाकिस्तान टीम इन्तजार कर रही थी कि भारतीय खिलाड़ी वापस मैदान पर आएँगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, भारतीय टीम के स्टाफ ने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद पाक खिलाड़ी भी ड्रेसिंग रूम लौट गए।

खेल से बढ़कर भी कुछ बातें होती हैं- कप्तान

IND vs PAK:  सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा, “हमने एक टीम के रूप में निर्णय लिया था। हमने मैदान पर जवाब दिया, और हम उन लोगों के साथ खड़े हैं जो दर्द में हैं। यह जीत ऑपरेशन सिंदूर में शामिल हमारे जवानों को समर्पित है।” भारत की लगातार दूसरी जीत ने उसे ग्रुप-ए में शीर्ष पर पहुंचा दिया है। अगर पाकिस्तान भी सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करता है, तो अगले रविवार को दोनों टीमों के बीच फिर मुकाबला हो सकता है।

Previous articleCG News: IAS विकासशील हो सकते हैं छत्तीसगढ़ के 12वें मुख्य सचिव, प्रतिनियुक्ति से अगले हफ्ते लौटेंगे
Next articleCRIME NEWS : पत्नी ने प्रेमी से मिलकर पहले पति को खूब पिलाई शराब और फिर दोनों ने गला दबाकर कर दी हत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here