अहमदाबाद। IND vs WI 1st Test Day 2: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जारी है। आज दूसरे दिन का खेल चल रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमट गई थी। जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया है।
IND vs WI 1st Test Day 2: लंच ब्रेक तक भारत ने तीन विकेट खोकर 218 रन बना लिए हैं, जिससे वेस्टइंडीज पर 56 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है। केएल राहुल 100 रन बनाकर नाबाद हैं, जिन्होंने 190 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक और भारतीय सरजमीं पर दूसरा शतक जड़ा। उनके साथ ध्रुव जुरेल 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
IND vs WI 1st Test Day 2: भारत को आज एकमात्र झटका कप्तान शुभमन गिल के रूप में लगा, जो 50 रन बनाकर रोस्टन चेज की गेंद पर आउट हुए। गिल और राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी हुई। पहले दिन यशस्वी जायसवाल (36) और साई सुदर्शन (7) आउट हुए थे। इससे पहले, राहुल और गिल ने 90 रन की साझेदारी के साथ भारत को 180 रन पर पहुंचाया, जिससे 18 रन की बढ़त बनी। भारत की मजबूत बल्लेबाजी और बढ़त ने वेस्टइंडीज पर दबाव बढ़ा दिया है।

