नई दिल्ली। IND vs WI Test Series : भारत और वेस्टइंडीज के बीच आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है, जिसमें कई अहम बदलाव और कुछ चौंकाने वाले फैसले देखने को मिले हैं। शुभमन गिल को एक बार फिर टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि करुण नायर को टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं, लंबे समय बाद देवदत्त पडिक्कल को टेस्ट टीम में मौका मिला है।

IND vs WI Test Series : इंग्लैंड दौरे पर टीम का हिस्सा रहे ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन, तेज गेंदबाज आकाश दीप और अंशुल कंबोज को इस बार टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं, करुण नायर की गैरमौजूदगी पर भी चर्चा हो रही है, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने वापसी की थी लेकिन अब एक बार फिर टीम से बाहर कर दिए गए हैं। एक और अहम बदलाव के तहत नीतीश कुमार रेड्डी की टीम में वापसी हुई है। वह इंग्लैंड सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे, लेकिन अब फिट होकर लौटे हैं और इस बार टीम के एकमात्र तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। शार्दुल ठाकुर, जो इंग्लैंड में खेले थे, इस बार चयनकर्ताओं की योजनाओं में नहीं हैं।

IND vs WI Test Series : टीम के उपकप्तान के रूप में रवींद्र जडेजा को जिम्मेदारी दी गई है। ऋषभ पंत अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं, जिस वजह से वह टीम से बाहर हैं। उनकी जगह ध्रुव जुरेल और एन जगदीशन को विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किया गया है, जिनमें से जुरेल को पहली पसंद माना जा रहा है। घरेलू हालात को देखते हुए टीम में स्पिन विकल्पों की भरमार है। रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को स्पिन ऑलराउंडर के रूप में जगह मिली है, जबकि कुलदीप यादव स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में टीम में हैं। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा संभालेंगे। सीरीज का पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में और दूसरा 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा। यह भारत की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की दूसरी सीरीज होगी। भारत फिलहाल 46.67 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि वेस्टइंडीज ने अब तक कोई अंक हासिल नहीं किया है।

भारत की टेस्ट टीम में शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, नारायण जगदीशन, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज कप्तानी की जिम्मेदारी निभाएंगे। टीम में तेजनारायण चंद्रपॉल, ब्रैंडन किंग, एलिक अथानाजे, शाई होप, अल्जारी जोसेफ और जेडेन सील्स जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

Previous articleAmbikapur News: सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
Next articleAnger over gang rape incident: गृहमंत्री के जिले में SP की कार को घेरकर हंगामा, आदिवासी युवती से गैंगरेप की घटना से तनाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here