बिलासपुर। Independence Day Celebrations: आज 78 वें स्वतंत्रता के पावन अवसर पर पेंड्रा के बजरंग चौक में आयोजित समारोह में बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेष पांडेय मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।नगर पालिका के अध्यक्ष राकेश जालान,समाज सेवी पवन सुल्तानिया,ज़िला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने मिलकर ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजसेवी, पालिका के कर्मचारी और शहर के गणमान्य जन एवं स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।
Independence Day Celebrations: मुख्य अतिथि श्री पांडेय ने कहा कि पेंड्रा को हमारी सरकार ने ज़िला बनाया और जिले वासियों का वर्षों पुराना सपना साकार हुआ ज़िला हॉस्पिटल एवं अन्य शासकीय कार्यालय बनाये गये एवं पेण्ड्रा में एसडीएम कार्यालय भी खोला गया। पूरे ज़िले में रोड बहुत बढ़िया बनाई गई और भी विकास के कार्य हुए हैं। उन्होंने सभी पार्षदों को बधाई दी जिन्होंने नगर के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
Independence Day Celebrations: श्री पाण्डेय ने कहा कि इसी तरह कण-कण से ही देश का निर्माण होगा और गण-गण से देश सशक्त बनेगा।अध्यक्ष राकेश जालान ने नगर में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी और कहा कि उनके कार्यकाल में पेण्ड्रा को नगर पंचायत से पालिका बनाया गया। ।स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और ड्राइंग और पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगियों में भाग लिया ।प्रतियोगियों को पुरस्कार दिया गया।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास,पार्षद रामा बघेल,पूर्व अध्यक्ष इक़बाल सिंह,पूर्व अध्यक्ष अरुणा जी,शंकर पटेल,जयदत्त तिवारी,जैलेश सिंह,सुनीता तिमोही और सुशीला देवी,रामनिवास तिवारी,पंचमलाल केसरी,कुबेर दत्त,पुरुषोत्तम गोयल,शरद गुप्ता,राकेश चतुर्वेदी,भावना, शकुंतला एवं अन्य पार्षद उपस्थित थे।

