रायपुर। India-SA ODI Match : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को होने वाले दूसरे वनडे मैच के लिए टिकट बिक्री आज शाम 5 बजे से शुरू हो गई। क्रिकेट प्रेमी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म टिकट जिनी (ticket-genie.in) पर टिकट बुक कर सकेंगे। वहीं, फिजिकल टिकट लेने वालों के लिए बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में 24 नवंबर से आधार कार्ड और क्यूआर कोड दिखाकर टिकट उपलब्ध रहेंगे।

India-SA ODI Match : स्टूडेंट्स के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, जिसके तहत वे 24 नवंबर को इंडोर स्टेडियम जाकर ही अपनी टिकट खरीद सकेंगे। कुल 48 हजार टिकटों की बुकिंग की जा रही है। ब्लैक मार्केटिंग रोकने के लिए क्रिकेट संघ ने प्रत्येक आईडी पर अधिकतम 4 टिकट जारी करने का नियम लागू किया है। इसके अलावा, वर्ल्ड डिसेब्लिटी डे के अवसर पर प्रदेश के सभी दिव्यांग खिलाड़ियों को मैच मुफ्त में दिखाने की तैयारी की जा रही है।

India-SA ODI Match : दक्षिण अफ्रीका दौरे का पहला वनडे 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें 1 दिसंबर से रायपुर पहुंचना शुरू करेंगी। 2 दिसंबर को दोनों टीमें शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास करने उतरेंगी।

टिकट दरें

(जनरल स्टैंड्स): ₹1500, ₹2500, ₹3000, ₹3500
-प्रीमियम कैटेगरी:-
-सिल्वर – ₹6000,
गोल्ड – ₹8000,
प्लैटिनम – ₹10,000
-कॉर्पोरेट बॉक्स: ₹20,000

India-SA ODI Match : स्टेडियम में दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संघ ने 22 वॉटर फिल्टर लगवाए हैं, जिससे पानी मुफ्त उपलब्ध रहेगा। वहीं, सभी वेंडर्स को खाने-पीने की वस्तुओं का रेट चार्ट लगाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी प्रकार की ओवरप्राइसिंग न हो। रायपुर में  मुकाबला देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह चरम पर है।

Previous articleAadhar Card update : आधार कार्ड में अब नहीं दिखेगा पता और जन्मतिथि, सिर्फ फोटो और QR से होगी पहचान
Next articleSenyar Cyclone: 50-60 घंटे में आ रही एक और तबाही, बंगाल की खाड़ी से उठ रहा Senyar तूफान, 5 राज्यों में बारिश का अलर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here