रायपुर । Indian railway: तीजा पर्व पर मायके जाने वाली महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है। इस अवसर पर दो जोड़ी तीजा फेस्टिवल फास्ट मेमू स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें रायपुर से अनूपपुर और ताड़ोकी रूट पर चलाई जाएंगी। अतिरिक्त ट्रेनों की शुरुआत से महिला यात्रियों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।
Indian railway: इन ट्रेनों का संचालन रायपुर–अनूपपुर–रायपुर (06803/06804): 24 और 28 अगस्त 2025 और रायपुर–ताड़ोकी–रायपुर (06805/06806): 25 और 29 अगस्त 2025 को किया जाएगा। रायपुर–अनूपपुर–रायपुर स्पेशल (06803/06804) का शेड्यूल
रायपुर से प्रस्थान (06803): सुबह 4:50 बजे, सिलयारी, तिल्दा, भाटापारा, बिल्हा, उसलापुर, करगी रोड, पेंड्रारोड, जैतहरी होते हुए सुबह 10:15 बजे अनूपपुर पहुंचेगी।
अनूपपुर से वापसी (06804): दोपहर 1:30 बजे प्रस्थान कर शाम 7:15 बजे रायपुर पहुंचेगी।
Indian railway: इसी तरह रायपुर–ताड़ोकी–रायपुर स्पेशल (06805/06806) का शेड्यूल रायपुर से प्रस्थान (06805): सुबह 6:00 बजे, दुर्ग, बालोद, दल्लीराजहरा, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़ होते हुए सुबह 10:15 बजे ताड़ोकी पहुंचेगी। ताड़ोकी से वापसी (06806): दोपहर 12:00 बजे प्रस्थान कर शाम 4:25 बजे रायपुर पहुंचेगी।

