बिलासपुर। Initiatives for women: SECL मुख्यालय, वसंत विहार परिसर में कोल इंडिया की पहली ऐसी डिस्पेंसरी शुरू की गई है, जिसे पूरी तरह से महिलाएं चलाएंगी। 14 महिलाओं की टीम में 5 महिला डॉक्टर, मैट्रन, स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट शामिल हैं।

Initiatives for women: इस नई सेवा का उद्घाटन एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरीश दुहन ने किया। इस मौके पर निदेशक तकनीकी एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक मानव संसाधन बिरंची दास, निदेशक वित्त डी. सुनील कुमार और मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन भी मौजूद रहे। इस डिस्पेंसरी में डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट समेत पूरा स्टाफ महिलाएं ही होंगी। कुल 14 महिलाओं की टीम में 5 महिला डॉक्टर, मैट्रन, स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट शामिल हैं।

Initiatives for women: सीएमडी हरीश दुहन ने कहा कि यह कोल इंडिया में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम है। कोयला मंत्री का भी यही सपना है कि कोयला क्षेत्र में महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलें। निदेशक बिरंची दास ने कहा कि कंपनी महिलाओं को बराबरी का मौका देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। वसंत विहार डिस्पेंसरी इसका उदाहरण है।

Initiatives for women: इस डिस्पेंसरी में ओपीडी, आकस्मिक चिकित्सा, ड्रेसिंग, इंजेक्शन रूम, ईसीजी, ब्लड कलेक्शन, ओपीडी फार्मेसी, इमरजेंसी और रेफरल सेवाएं मिलेंगी। इस मौके पर सीएमएस डॉ. प्रतिभा पाठक, डॉ. श्रुतिदेव मिश्रा, डिप्टी सीएमएस डॉ. अरिहंत जैन और कई विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

Previous articleSchool education: सौ फीसदी रिजल्ट वाले स्कूलों को 2 लाख का इनाम, बिलासपुर कलेक्टर की घोषणा
Next articleTahsildars Transfer : राजस्व विभाग में फेरबदल, कलेक्टर ने की तहसीलदारों की नई पदस्थापना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here