इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का वाणिज्य -उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने किया लोकार्पण

त्यौहारों के लिए 4 चीता स्क्वाड की भी शुरुआत

कोरबा। Integrated Command and Control Center inaugurated: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपराधों को रोकथाम एवं विवेचना के लिए स्थापित  इंटीग्रेटेड कमांड एंड और कंट्रोल सेंटर (IC-3) का लोकार्पण वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने किया। अब पूरा कोरबा 24 घंटे कैमरे से पुलिस की निगरानी में होगा।

Integrated Command and Control Center inaugurated: इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर (IC-3) के माध्यम से पुलिस शहर के चौक चौराहे की सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से निगरानी रखेगी।आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस को आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस  द्वारा 6 जोन निर्धारित किये गये हैं । अलग-अलग चौक चौराहों पर कुल 336 सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है।  कोसाबाडी जोन, टीपी नगर जोन, कोरबा जोन, दरी जोन, बालको जोन, सर्वमंगला जोन में कैमरे लगाए गए हैं, जिनके जरिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में निर्मित IC-3 में बैठकर हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। मुख्य चौक चौराहों को चिन्हित कर ANPR (नंबर प्लेट स्कैनिंग) कैमरे भी लगाए गए हैं जिसके माध्यम से गाड़ियों की नंबर प्लेट स्पष्ट दिखाई देगी। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना में इसके माध्यम से पुलिस वाहनों का पता लगा सकेगी।

Integrated Command and Control Center inaugurated: इंटीग्रेटेड कमान और कंट्रोल सेंटर (IC-3) में साइबर फॉरेंसिक टूल्स भी स्थापित किए गए है, जिसमें मोबाइल फॉरेंसिक सॉफ्टवेयर, इमेज वीडियो फॉरेंसिक, कंप्यूटर सिस्टम, CDR एनालिसिस टूल्स, इमेज एंड क्लोनिंग सॉफ्टवेयर, डाटा एनालिसिस सॉफ्टवेयर शामिल है। इन सबके माध्यम से पुलिस को साइबर संबंधी अपराधों की विवेचना में मदद मिलेगी।

चार चीता स्क्वायड की शुरुआत 

Integrated Command and Control Center inaugurated: आगामी त्यौहारो को मद्देनजर रखते हुए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कोरबा पुलिस के द्वारा 4 चीता स्क्वाड की भी शुरुआत की गई है, जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मुख्य अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। चार चीता स्क्वाड के माध्यम से शहर के थाना कोतवाली, सिविल लाइन रामपुर, दर्री और मानिकपुर क्षेत्र के गली- गली में जाकर बाइक पेट्रोलिंग से अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस को सहायता मिलेगी।

Integrated Command and Control Center inaugurated: अथितियों के द्वारा ई- रिक्शा और ऑटो रिक्शा में यातायात जागरूकता संबंधी स्टेपनी कवर और पोस्टर लगा कर शुभारंभ किया गया।  चौक चौराहों में फ्लेक्स, पोस्टर आदि लगा कर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जायेगा। अतिथियों के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” के तहत पौधरोपण किया गया।

लोकार्पण कार्यक्रम में महापौर  राजकिशोर प्रसाद, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर, कलेक्टर अजीत वसंत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा यू.बी.एस चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा श्रीमती नेहा वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक तथा सभी थाना- चौकियों के प्रभारी उपस्थित थे।

Previous articleKORBA CRIME: नकली पुलिस बनकर बायपास मार्ग पर लूटपाट करने वाले 5 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
Next articleCleanliness is service campaign: सड़क पर झाड़ू लगाकर सीएम विष्णुदेव साय ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का किया शुभारंभ, कहा – स्वच्छता की आदत डालें 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here