फेरबदल में गोमती को मिल
सकता है मंत्री पद
रायपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 7 जुलाई को सवेरे 10.45 बजे रायपुर आ रहे हैं। वह यहां करोड़ों के विकास कार्यों लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। आमंत्रण पत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह का नाम है, लेकिन रायपुर के भाजपा के सांसद सुनील सोनी का नाम नहीं है।

स्मरण होगा मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा था कि कार्यक्रम का आमंत्रण मिला तो वह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अवश्य जाएंगे, लेकिन नहीं बुलाया तो वह नहीं जाएंगे। आमंत्रण पत्र में उपस्थित रहने वाले नेताओं में उनका नाम है। प्रधानमंत्री
दल्ली राजहरा से राव घाट रेल लाइन का भी लोकार्पण करने जा रहे हैं । यह क्षेत्र कांकेर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के सांसद मोहन मंडावी के क्षेत्र में आता है , लेकिन आमंत्रण पत्र में मंडावी का नाम नहीं है। छत्तीसगढ़ से मोदी सरकार में मंत्री और सरगुजा सांसद रेणुका सिंह का नाम भी आमंत्रण पत्र में नहीं है। इसे मोदी मंत्रिमंडल में प्रस्तावित फेरबदल में एक संकेत के रूप में देखा जा रहा है। रेणुका सिंह का पद किसी और को दिया जा सकता है। फेरबदल में छत्तीसगढ़ से मंत्री के रूप में किसी महिला को ही लिए जाने की संभावना जताई जा रही है। महिला सांसद गोमती साय का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है।

