नई दिल्ली। IPL 2025 : भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL 2025 के शेष मैचों का शेड्यूल घोषित कर दिया है। 17 मई से टूर्नामेंट दोबारा शुरू होगा, जिसमें छह मैदानों बंगलुरू, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद पर मुकाबले खेले जाएंगे। फाइनल 3 जून को होगा।

IPL 2025 :  तनाव के कारण एक हफ्ते के लिए स्थगित हुए आईपीएल के 18वें सत्र में 58 मैच खेले जा चुके थे। धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला बीच में रुका था, जो बेनतीजा रहा। अब बीसीसीआई ने इसे 24 मई को जयपुर में दोबारा कराने का फैसला किया है। नए शेड्यूल में दो डबल हेडर शामिल हैं। 18 मई को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स और दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस के मुकाबले होंगे। दूसरा डबल हेडर 25 मई को होगा, जिसमें गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से और सनराइजर्स हैदराबाद का कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा।

IPL 2025 :  प्लेऑफ 29 मई से शुरू होंगे। पहला क्वालिफायर 29 मई, एलिमिनेटर 30 मई, दूसरा क्वालिफायर 1 जून और फाइनल 3 जून को होगा। स्थानों की घोषणा बाद में होगी। अंक तालिका में गुजरात टाइटंस 16 अंकों के साथ शीर्ष पर है, उसके बाद आरसीबी, पंजाब और मुंबई इंडियंस हैं। सीएसके, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हैं, जबकि दिल्ली, केकेआर और लखनऊ की उम्मीदें बरकरार हैं।

देखें शेड्यूल-

Previous articleCM Vishnu dev Sai visit : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अम्बिकापुर दौरे पर रहेंगे , कई कार्यक्रमों में होंगे शाम
Next articleCBSE results announced: 12वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित, 88.39% छात्र हुए पास, चेक करें रिजल्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here