रायपुर। CG News: विष्णुदेव सरकार ने आईपीएस अमित कुमार को नया खुफिया चीफ नियुक्त किया है। 1998 बैच के आईपीएस अमित एडीजी रैंक के अफसर हैं। अमित कुमार हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं।

CG News: मूलतः यूपी के रहने वाले अमित कुमार की अपनी स्कूल की पढ़ाई मोदीनगर से पूरी की। 1997 में उन्होंने बीटेक पूरा किया। 98 में इंजीनियरिंग करने के बाद फर्स्ट अटैंप्ट में ही वे यूपीएससी में आईपीएस के लिए सेलेक्ट हो गए। आईपीएस में उन्हें पहले एमपी कैडर मिला। फिर राज्य बंटवारे में छत्तीसगढ़ आ गए। उनका प्रोबेशन उज्जैन में हुआ। छत्तीसगढ़ में पहली पोस्टिंग रायपुर सीएसपी कोतवाली रही। यहीं वे एडिशनल एसपी बने।

देखिए आदेश –

Previous articleकोरबा-अम्बिकापुर नेशनल हाइवे पर बस खड़े ट्रक से टकराई, 20 यात्री घायल
Next articleCG NEWS: मुख्यमंत्री साय ने स्वर्गीय कुमार लक्ष्मी नारायण देव को दी श्रद्धांजलि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here