सूरजपुर। Journalist assaulted: समाचार कवरेज के दौरान यहां के एसडीएम पर मारपीट करने के एक स्थानीय पत्रकार के आरोप से कुछ समय के लिए माहौल सरगर्म  हो उठा। इसे लेकर दोपहर को थाने के सामने प्रदर्शन किया गया और घटना के लिए कार्रवाई की मांग की जाती रही। बाद में एसपी के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।

Journalist assaulted: बताया गया कि एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने लोक निर्माण विभाग के कार्यों में अनिमितताओं को लेकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने की सूचना प्रशासन को दी  थी। सूरजपुर एसडीएम कार्यकर्ताओं को थाने में बुलाकर प्रदर्शन न करने की समझाइए दे रहे थे। थाने में गहमागहमी देख पत्रकार  ने दृश्य कैमरे में कैद करना चाहा।  एसडीएम को  पत्रकार का फोटो खींचना नागवार लगा और आरोपों के अनुसार उन्होंने पत्रकार से मोबाइल छीन लिया और मारपीट की। 

Journalist assaulted:  इस घटना की जानकारी लगते ही मीडियाकर्मी सहित कांग्रेस नेता व नागरिक थाने पहुँच गए। घटना से आक्रोशित लोगों ने एसडीएम के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। माहौल बिगड़ता जानकर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पहुँचे और उचित कार्यवाही का आश्वासन देने के बाद किसी तरह लोगों को शांत कराया । प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में  पुलिस बल मौजूद था। इधर पत्रकारों ने घटना  कड़ी निंदा की है।

Previous articleTeam India’s Victory Parade: विक्ट्री परेड के लिए पहुंची टीम इंडिया, नरीमन पॉइंट्स पर उमड़ पड़ी मुंबई नगरी
Next articleBhainsajhar dam gates opened: भैंसाझार डैम के गेट खुलने से अरपा लबालब, बिलासपुर में एक दिन में 291.6 मिमी बारिश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here