जगदलपुर। आम आदमी पार्टी के प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज जगदलपुर में पार्टी की चुनावी सभा में दसवीं गारंटी की घोषणा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी सरकार बनने के एक माह के भीतर पैसा कानून लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही यहां के आदिवासियों को ठगने का काम किया।

अरविन्द केरजरीवाल ने कहा, आदिवासियों के साथ सौतेला व्यवहार हुआ है। आदिवासी समाज जंगलों में रहता है। सभी बड़े नेताओं, उद्योगपतियों की गंदी नजर आपकी जल, जंगल और जमीन पर रहती है। पेसा कानून कहता है कि उसका मालिकाना हक़ आपका है लेकिन ये आपको मालिकाना हक़ देना नहीं चाहते। पेसा कानून कहता है कि ग्राम सभा सारे निर्णय लेगी। ग्राम सभा सुप्रीम है, यह जो निर्णय लेगी उसे प्रधानमंत्री भी नहीं बदल सकते। हमारी सरकार आएगी तो 1 महीने के भीतर पेसा कानून लागू किया जाएगा और सारे अधिकार ग्राम सभा को दिया जाएगा।

केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि जब जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर हो रहा था और हमारे जवान हमारे आर्मी अफसर शहीद हुए तब बीजेपी हेडक्वार्टर में जश्न मनाया जा रहा था। अब तक बीजेपी के कोई बड़े नेता ने उस पर कुछ नहीं कहा। छोटी-छोटी बातों पर वे ट्वीट करते हैं लेकिन शहादत के लिए उन्होंने कोई दुख नहीं जताया।

विपक्षी पार्टियों के INDIA गठबंधन पर केजरीवाल ने कहा कि विपक्ष के गठबंधन ने अपना नाम इंडिया रखा तो बीजेपी वालों ने देश का नाम बदलने का सोच लिया। हिम्मत है तो इंडिया का नाम बदल के दिखाओ। ये हिंदुस्तान हमारा है किसी के पिताजी का नहीं है।

केजरीवाल ने कहा, दिल्ली और पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ में भी हर महीने हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। छत्तीसगढ़ में सभी गांव और शहरों में बिना कट लगे 24 घंटे बिजली दी जाएगी। छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सारे पुराने बकाया घरेलू बिजली बिल माफ किए जाएंगे।

दिल्ली की तरह हर गांव और वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा। छत्तीसगढ़ के सभी मौजूदा सरकारी अस्पतालों को शानदार बनाया जाएगा और नए सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे। दिल्ली की तरह सभी दवाइयां मुफ्त दी जाएंगी। टेस्ट और ऑपरेशन मुफ्त किए जाएंगे। सभी सड़क दुर्घटना प्रभावित लोगों का राज्य में मुफ्त इलाज किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म किया जाएगा। किसी भी सरकारी दफ्तर में काम कराने के लिए आपको दफ्तर में नहीं जाना पड़ेगा। दिल्ली की तरह एक फोन नंबर जारी करेंगे, आप उस फोन पर कॉल करके अपना काम बताएंगे। सरकारी कर्मचारी घर पहुंचकर आपका काम करके जाएगा।


हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा। जब तक नौकरी नहीं मिलेगी तब तक हर बेरोजगार को 3000 महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। लगभग 10 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी में भर्ती किया जाएगा। पंजाब में 36 हजार सरकारी नौकरी निकाली गई है।

इंडिया का नाम बदलने पर केजरीवाल ने कहा, क्या इंडिया तुम्हारे पिता जी का है? यह 140 करोड़ लोगों का है… मैं भाजपा को चुनौती देना चाहूंगा हिम्मत है तो इंडिया का नाम बदलकर दिखाओ। पिछले साल तक ये लोग इंडिया के नाम पर कई कार्यक्रम चलाते थे, विपक्ष ने इंडिया नाम रख लिया तो कहते हैं हम इंडिया नाम बदलेंगे।

Previous articleविरोध प्रदर्शन बेअसर, फिर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली  16 ट्रेनें कैंसिल
Next articleछत्तीसगढ़ मे शराब बंद कर दूध की  दुकानें खोलेंगे,  4000 रुपए में धान खरीदेंगे, जोगी कांग्रेस का शपथ पत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here