बिलासपुर । केंद्रीय विद्यालय संगठन का स्थापना दिवस 15 दिसंबर को केन्द्रीय विद्यालय बिलासपुर में वार्षिक उत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के डीआरएम प्रवीण पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला कल्याण समिति, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा पाण्डेय मौजूद थीं।।
कार्यक्रम के अतिथियों का स्वागत विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोकनृत्य राउत नाचा, पंथी नृत्य से स्वागत द्वार से ही किया । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने माँ शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया। मंच पर अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं बैज लगाकर स्वागत किया गया।
मनमोहक स्वागत गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज़ हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत
विद्यालय के विद्यार्थियों ने भारत की विविधरंगी संस्कृति की संक्षिप्त झाँकी प्रस्तुत की। राजस्थानी, गुजराती, मराठी आदि लोकनृत्य की मनभावन प्रस्तुति दी। नन्हें-नन्हें बच्चों ने मनभावन नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में ज्ञान, विज्ञान, योग एवं नृत्यकला का मनोहारी संगम नज़र आया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नई शिक्षा नीति पर आधारित गीत एवं नाटक, “जल ही जीवन है” का संदेश देता माइम, कव्वाली, वेस्टर्न डांस, सर्कस, तालवाद्य कचहरी आदि से केन्द्रीय विद्यालय के बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न विद्यार्थियों ने आरंभ से अंत तक दर्शकों को बाँधे रखा।
इस कार्यक्रम में विद्यालय पत्रिका का विमोचन भी मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। इस पत्रिका में नव साहित्यकारों एवं कला के उपासकों ने अपनी तूलिका एवं कलम से नवरंग एवं प्रेरणादायक संदेश बिखेरे हैं।
विद्यालय के चारों सदन- न्याय, मीमांसा, सांख्य व योग सदन के मध्य पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों एवं चैंपियन सदन न्याय सदन के विद्यार्थियों को अति विशिष्ट अतिथि श्रद्धा पाण्डेय ने पुरस्कृत किया।
स्थापना दिवस के इस अवसर पर विद्यालय के उन शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया जिन्होंने दसवीं एवं बारहवीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में अपने विषय मे सर्वोत्तम परीक्षा परिणाम दिए हैं। इस क्रम में मैडम प्रियंका, ए के राव , अनिल एक्का एवं पी के मिश्रा को डीआरएम ने पुरस्कृत किया।
केन्द्रीय विद्यालय बिलासपुर के पुस्तकालय को अखिल भारतीय स्तर पर “बेस्ट लाइब्रेरी अवार्ड” एवं बेस्ट लाइब्रेरियन ग्लोबल अवार्ड मिला जिसे विद्यालय के पुस्तकाध्यक्ष राजेश शर्मा एवं प्राचार्य धीरेन्द्र झा ने ग्रहण किया।
मुख्य अतिथि प्रवीण पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों की प्रतिभा से मैं अभिभूत हूँ। विद्यालय गीत में वर्णित “भारत का स्वर्णिम गौरव केंद्रीय विद्यालय लाएगा” को केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थी अवश्य साकार करेंगे। विशिष्ट अतिथि श्रद्धा पाण्डेय ने अपने उद्बोधन ने कहा कि आज का हर एक कार्यक्रम अति विशिष्ट था। बच्चों ने अपनी प्रतिभा से हम सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
विद्यालय के प्राचार्य धीरेंद्र कुमार झा ने बताया कि इस वर्ष केन्द्रीय विद्यालय अपनी स्थापना के 59 वर्ष पूर्ण करके 60 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। वास्तव में केन्द्रीय विद्यालय “लघु भारत” है, जिसमें भारत की विविधरंगी संस्कृति की झलक दिखाई देती है। केन्द्रीय विद्यालय बिलासपुर उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर गतिमान है। हमें पूर्ण विश्वास है कि यह विद्यार्थियों को उनके इच्छित एवं काम्य गंतव्य तक पहुँचाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने वर्ष भर में विद्यालय की उपलब्धियों को भी रेखांकित किया।
केन्द्रीय विद्यालय संगठन , मुख्यालय नई दिल्ली की आयुक्त निधि पाण्डेय के स्थापना दिवस संदेश का पठन सुनील पाण्डेय ने किया।
कार्यक्रम का संचालन अर्चना मर्सकोले एवम शैलजा श्रीवास्तव ने किया एवं आभार प्रदर्शन अमिता सिंह द्वारा किया गया । कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के संगीत शिक्षक लक्ष्मण कौशिक की विशिष्ट भूमिका रही। इसके साथ ही अन्य शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने सराहनीय भूमिका निभाई।