प्योंगयांग । Kim Jong Un: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन मंगलवार को अपनी विशेष बुलेटप्रूफ हरी ट्रेन से बीजिंग के लिए रवाना हुए। वह चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ 3 सितंबर को होने वाली सैन्य परेड में शामिल होंगे। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया के अनुसार, किम सोमवार को प्योंगयांग से रवाना हुए। यह ट्रेन धीमी लेकिन सुरक्षित और आरामदायक है, जिसमें सिक्योरिटी, भोजन और बैठक की सुविधाएं हैं। किम ने 2011 में सत्ता संभालने के बाद इस ट्रेन से चीन, वियतनाम और रूस की यात्रा की है।

Kim Jong Un: किम के साथ विदेश मंत्री चोए सोन हुई समेत शीर्ष अधिकारी हैं। दक्षिण कोरियाई मीडिया के अनुसार, ट्रेन सोमवार रात डाडोंग पहुंची और मंगलवार को बीजिंग पहुंचने की संभावना है। यह परेड द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति की 80वीं वर्षगांठ पर होगी, जिसमें 26 विश्व नेता शामिल होंगे। यह किम का पहला प्रमुख बहुपक्षीय आयोजन होगा, जहां किम, शी और पुतिन एक साथ नजर आएंगे, जो अमेरिका के खिलाफ एकता का प्रदर्शन हो सकता है। क्रेमलिन के अनुसार, पुतिन और किम की मुलाकात पर विचार चल रहा है।

महज ट्रेन  नहीं चलता-फिरता किला

Kim Jong Un: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की विशेष ट्रेन एक चलता-फिरता किला है, जो अत्यंत सुरक्षित और गोपनीय है। इसमें 10-15 डिब्बे हैं, जो बुलेटप्रूफ और बमरोधी तकनीक से लैस हैं। ट्रेन में हथियार, हाईटेक कम्युनिकेशन सिस्टम, मीटिंग रूम, रेस्टोरेंट, बड़ा दफ्तर, बेडरूम और सोफे हैं। किम के साथ कमांडो, डॉक्टरों की टीम और बुलेटप्रूफ कारें भी चलती हैं। कर्मचारियों के ठहरने की व्यवस्था भी है।
विदेशी सीमा पर ट्रेन के टायर बदलने पड़ते हैं, क्योंकि रेल गेज अलग हो सकते हैं। हालांकि, चीन में केवल इंजन बदला जाता है। वहां ट्रेन 80 किमी/घंटा की रफ्तार से चलती है, जबकि उत्तर कोरिया में इसकी गति 45 किमी/घंटा होती है। यह ट्रेन किम के लिए सबसे सुरक्षित यात्रा साधन है।

Previous articlefake country liquor: यहां बन रही थी नकली देशी शराब  , 25 लाख की स्पिरिट और शराब बनाने की सामग्री सहित 4 गिरफ्तार
Next articleICC Women’s Cricket World Cup : महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए  इनाम राशि घोषित, विजेता टीम को मिलेंगे 39.55 करोड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here