कोरबा। Korba jail break: जिला जेल की दीवार कूदकर फरार हुए चार बंदियों में से 3 को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं एक अन्य फरार बंदी की पुलिस टीम सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस ने खुलासा किया कि फरार बंदियों में से एक की प्रेमिका लगातार पुलिस को गुमराह कर फरारी में सहयोग कर रही थी। पुलिस ने फरार होने वाले बंदी की इस शातिर प्रेमिका के खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है।
Korba jail break: जिला जेल कोरबा से 2 अगस्त की दोपहर चार निरूद्ध बंदी जेल की दीवार फांदकर फरार हो गये थे। फरार होने वाले आरोपियों में दशरथ सिदार, राजा कंवर, सरना सिंकु और चंद्रशेखर राठिया शामिल थे। सभी फरार होने वाले आरोपी पाक्सो एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में विचाराधीन बंदी थे। जेल ब्रेक की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग द्वारा जिले में नाकेबंदी कर फरार विचाराधीन कैदियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। इसी बीच कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने फरार कैदियों पर 10 हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया है।
Korba jail break: एक दिन पहले ही पुलिस की टीम ने रायगढ़ में छापामार कार्रवाई कर सरना सिंकु और राजा कंवर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की थी। इस कार्रवाई के बाद पुलिस की टीम ने कोरबा में छिपे तीसरे फरार बंदी दशरथ सिदार को पोड़ी-बहार क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इन तीनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर वैधानिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस की विशेष टीम चौथे फरार आरोपी चंद्रशेखर राठिया की सरगर्मी से तलाश कर रही है।










