रायपुर। Large amount of cash seized: राजधानी रायपुर के आमानाका पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान बिहार पासिंग इनोवा कार से करीब साढ़े 4 करोड़ रुपए नकद बरामद किया है। नकदी रकम के साथ पुलिस ने 3 लोगों को भी पकड़ा है।
Large amount of cash seized: मिली जानकारी के मुताबिक व्हाइट इनोवा 23 बीएच 8886 जे रायपुर से करीबन साढ़े चार करोड़ रुपए नकद लेकर महाराष्ट्र मुंबई के लिए रवाना हुई थी। इनोवा कार के अंदर अलग से डेक बनाकर नगद रकम को छुपाया गया था।
Large amount of cash seized: तलाशी के दौरान कार में ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति सवार था, जिसने पूछताछ में बताया कि पैसे के संबंध में उसे कोई जानकारी नहीं है। नागपुर के पास से उन्हें गाड़ी को बदलने के लिए कहा गया था। इस रकम को हवाला का बताया जा रहा है।
Large amount of cash seized: सीएसपी अमन झा ने बताया कि रकम के बारे में कार चालक और उसके दो सहयोगी ने कोई जानकारी नहीं दी है। फिलहाल जब्त कर आगे जांच की जा रही है।तलाशी के दौरान कार में ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति सवार था, जिसने पूछताछ में बताया कि पैसे के संबंध में उसे कोई जानकारी नहीं है। नागपुर के पास से उन्हें गाड़ी को बदलने के लिए कहा गया था। इस रकम को हवाला का बताया जा रहा है। सीएसपी अमन झा ने बताया कि रकम के बारे में कार चालक और उसके दो सहयोगी ने कोई जानकारी नहीं दी है। फिलहाल जब्त कर आगे जांच की जा रही है।

