• सीएम, डिप्टी सीएम, विधानसभा अध्यक्ष समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
रायपुर। Last farewell to the martyr: सुकमा जिले के कोंटा में नक्सलियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण आईईडी विस्फोट में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरपुंजे को आज राजधानी रायपुर के माना स्थित चौथी वाहिनी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
Last farewell to the martyr: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और गृह मंत्री अरुण साव सहित कई मंत्री और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके पार्थिव शरीर को कांधा देकर सम्मान प्रकट किया।
Last farewell to the martyr: शहीद की अंतिम यात्रा राजधानी के चंगोराभाठा स्थित निवास से सुसज्जित रथ के माध्यम से निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए। रास्ते भर लोग श्रद्धांजलि देने के लिए खड़े रहे और ‘शहीद अमर रहें’ के नारों के साथ आकाश राव को अंतिम प्रणाम किया।
Last farewell to the martyr: माना स्थित चौथी वाहिनी में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री समेत सभी गणमान्य अतिथियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, जवान और सैकड़ों नागरिक मौजूद रहे।

