पढ़ने योग्य सभी बच्चे पहुंचे स्कूल, ऐसा करें प्रयास 

सूरजपुर । let’s go to school: 26 जून से विद्यालय प्रारंभ हो रहे हैं। पढ़ने  जाने योग्य सभी बच्चे स्कूल पहुंचे,  इसके लिए कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर शिक्षा विभाग द्वारा सार्थक प्रयास किया जा रहे हैं। 

let’s go to school: शिक्षा विभाग द्वारा अभियान चलाकर  पालकों एवं बच्चों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही कलेक्टर के संदेश से पालकों को अवगत कराया जा रहा है । जीवन में आगे  बढ़ने के लिए शिक्षा जरूरी है। शिक्षा सर्वांगीण विकास आधार है। शिक्षा से ही बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाया जा सकता है। बीच में बच्चों का स्कूल न छूटे, इस दिशा में विशेष ध्यान देने पर जोर दिया जा रहा है।

let’s go to school: कलेक्टर रोहित व्यास ने जिलेवासियों से अपील की है कि 26 जून को होने वाले शाला प्रवेश उत्सव में विद्यालय को अपना परिवार समझते हुए प्रत्येक पालक अपनी सहभागी बने। शाला त्यागी,अप्रवेशी व नवप्रवेशी बच्चों की पहचान कर कक्षा अनुरूप प्रवेश दिलाकर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़कर उनका भविष्य संवारने में सबसे सहयोग अपेक्षा की गई है।

Previous articleInternational yoga day: गणमान्य नागरिकों के साथ विधायक, कलेक्टर और अधिकारी-कर्मचारियों ने किया योगाभ्यास 
Next articleSDM arrested taking bribe: सरगुजा में 50 हजार रुपए रिश्वत लेते एसडीएम अपने बाबू, चपरासी और गार्ड के  साथ गिरफ्तार , एसीबी की कार्रवाई 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here