रायपुर। Liquor shop’s: छत्तीसगढ़ में इस वर्ष शराब की 67 नई दुकानें खुलेंगी। इस  समय राज्य में 674 शराब दुकानों का संचालन हो रहा दुकानों की संख्या 10 फीसदी बढ़ाने का निर्णय लिया है। है । नई दुकानें उन क्षेत्रों में खोली जाएंगी,जहां अब तक शराब दुकानें नहीं हैं। इसके अलावा, प्रीमियम शराब की नई दुकानें भी खुलेंगी।


Liquor shop’s:  राज्य आबकारी आयुक्त ने सभी जिला कलेक्टरों को वर्ष 2025-26 में शराब दुकानों के संचालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पिछले वर्ष राज्य में कुल 674 शराब दुकानें संचालित थीं, जिनमें से कई बड़े जिलों में प्रीमियम शराब की बिक्री के लिए विशेष दुकानें भी थीं। इनकी संख्या 29 थी। नई नीति के तहत, राज्य में सभी 674 दुकानें यथावत बनी रहेंगी और आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त प्रीमियम दुकानें खोलने की भी अनुमति दी गई है।


Liquor shop’s:  राज्य सरकार ने अवैध शराब बिक्री पर नियंत्रण के लिए 10% नई शराब दुकानें खोलने की मंजूरी दी है। इस फैसले के तहत, 67 नई देशी-विदेशी शराब दुकानें स्थापित की जाएंगी। जिला कलेक्टरों को इन दुकानों से संबंधित प्रस्ताव तैयार कर आवश्यक जांच के बाद आबकारी आयुक्त को भेजना होगा। इसके बाद राज्य सरकार की मंजूरी मिलने पर नई दुकानों का संचालन शुरू किया जाएगा।

Previous articleFiring in ITBP camp: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के सिपाही ने एएसआई को मारी गोली
Next articleNew law to stop conversion:  छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को रोकने लाया जाएगा नया कानून, गृहमंत्री कने की घोषणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here