रायपुर। Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान के लिए कल बुधवार 20 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो रही है। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा।

Lok Sabha Elections 2024: भाजपा  प्रदेश की सभी 11 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है। पार्टी ने बस्तर से महेश कश्यप को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, कांग्रेस बस्तर सहित पांच सीटाें पर प्रत्याशियों के नाम तय नहीं कर पाई है।

Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी ने रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल, दुर्ग से विजय बघेल, कोरबा से सरोज पांडेय, सरगुजा से चिंतामणि महाराज, राजनांदगांव से संतोष पांडे, जांजगीर से कमलेश जांगड़े, रायगढ़ से राधेश्याम राठिया, बिलासपुर से तोखन साहू, महासमुंद से रूपकुमारी चौधरी और कांकेर से भोजराज नाग को अपना उम्मीदवार बनाया है।

Lok Sabha Elections 2024:  कांग्रेस  की आठ मार्च को जारी पहली सूची में प्रदेश की छह सीटों के  लिए उम्मीदवार घोषित किए गए थे। इनमें राजनांदगांव से भूपेश बघेल, महासमुंद से ताम्रध्वज साहू, जांजगीर-चांपा से डा. शिवकुमार डहरिया, कोरबा से ज्योत्सना महंत, दुर्ग से राजेंद्र साहू और रायपुर से विकास उपाध्याय के नाम शामिल हैं । कांग्रेस  अभी तक कांकेर, सरगुजा, बस्तर, रायगढ़, बिलासपुर के लिए प्रत्याशियों की घोषणा नहीं  की है।

Lok Sabha Elections 2024:  बस्तर सीट से पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने टिकट की मांग की है। इस सीट पर पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बेटे हरीश लखमा भी उम्मीवार की दौड़ में शामिल हैं। यहीं वजह है कि यह पेंच फंसा हुआ है।

Previous articleShock to NDA:: भाजपा गठबंधन को झटका, पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्री का पद छोड़ा
Next articleCaste certificate suspended: कोरबा नगर निगम महापौर का जाति प्रमाण पत्र निलंबित, कुर्सी से हटाने की मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here