रायपुर/दिल्ली।LOkSABHA ELECTION: कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की् 11 में से 6 लोकसभा सीटों पर अपने  उम्मीदवार  घोषित कर दिए। राजनांदगांव सीट से पूर्व सीएम भूपेश बघेल को उम्मीदवार बनाया गया है।

इसी तरह कोरबा सीट से मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत , दुर्ग से राजेन्द्र साहू, रायपुर से विकास उपाध्याय,महासमुंद सीट से पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ,  जांजगीर-चांपा सीट से पूर्व मंत्री डॉ. शिव डहरिया पार्टी के उम्मीदवार होंगे।

LOkSABHA ELECTION: दिल्ली मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस के लोकसभा कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी की। राहुल गांधी वायनाड से लड़ेंगे।  शुक्रवार शाम 7.15 बजे पार्टी ने 39 कैंडिडेट्स का ऐलान किया। इस लिस्ट के मुताबिक राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ेंगे। वे अभी भी वहीं से सांसद हैं। राहुल के अलावा शशि थरूर के नाम भी लिस्ट में हैं।

कांग्रेस की पहली लिस्ट में 15 कैंडिडेट सामान्य (जनरल कैटेगरी), 24 उम्मीदवार एससी-एसटी,ओबीसी और माइनॉरिटी कैटेगरी से हैं। भाजपा ने 2 मार्च को 16 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 195 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की थी। भाजपा की सूची के 5 दिन बाद कांग्रेस की पहली लिस्ट आई है।

Previous articleReshuffle in charge of IAS officers: 5 आईएएस अफसरों को नए प्रभार, दो केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे
Next articleBlack business of coal: सरगांव-बेलमुंडी से रतनपुर तक कोयले का काला कारोबार, खनिज और पुलिस के अधिकारी जानकर भी इसलिए अनजान 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here