सूरजपुर।Loksabha elections: सरगुजा लोकसभा सीट से शशि सिंह को प्रत्याशी बनाने के विरोध में प्रेमनगर क्षेत्र के कांग्रेसियों ने पार्टी से इस्तीफे की धमकी दे दी है। रामानुजनगर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश रजवाड़े के यहां काफी संख्या में क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी एकत्रित होकर सरगुजा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बदलने कीआवाज बुलंद की।

Loksabha elections: कांग्रेस के लोगों का कहना है की कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के बजाय क्षेत्र से नदारद रहीं। उनके पिता स्वर्गीय तुलेश्वर सिंह कांग्रेस के विरोध में चुनाव लड़ गए थे । ऐसे में किसी निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ता को सरगुजा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया जाना चाहिए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रत्याशी नहीं बदलने की स्थिति में क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी से इस्तीफा देने विचार  कर सकते हैं। इसके लिए बैठकों  दौर शुरू हो गया है। सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसियों ने पार्टी छोड़ने धमकी तक दे डाली है। प्रदेश कांग्रेस नरेश राजवाड़े ने भी खुलकर विरोध जताया है। 

Previous articleCG elections: टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस नेता का सवाल बिलासपुर के नेताओं की उपेक्षा क्यों ? राजीव भवन के सामने धरना
Next articleMinister Ramvichar Netam: कृषि मंत्री नेताम के होली मिलन का खाना खाकर 200 लोग बीमार, अब खतरे से बाहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here