• माँ महामाया सहकारी शक्कर कारखाने का किया निरीक्षण
सूरजपुर। Maa Mahamaya Sugar Factory: कलेक्टर एस.जयवर्धन ने ग्राम केरता स्थित माँ महामाया सहकारी शक्कर कारखाने का निरीक्षण किया। उन्होंने गन्ना खरीदी और शक्कर उत्पादन के संबंध में उपस्थित संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। विगत पेराई सत्र 23-24 के सम्बंध में भी जानकारी ली।

Maa Mahamaya Sugar Factory: सूरजपुर, अम्बिकापुर एवं बलरामपुर के तीनों जिलों के 16 विकासखंड के 9358.509 हेक्टेयर गन्ना रकबा से कुल 2,62,814.624 मीट्रिक टन गन्ने की पेराई की गई है। कलेक्टर ने पूरे कारखाने का अवलोकन किया व कार्य प्रणाली से अवगत हुए। उन्होंने कारखाने में लगे 6 मेगावाट पॉवर टरबाइन का निरीक्षण भी किया।
Maa Mahamaya Sugar Factory: उन्होंने क्षेत्र के गन्ना उत्पादक कृषकों के जीवन स्तर में सुधार हो और उनकी आय में वृद्धि हो इसके लिए अधिकारियों को गन्ने के उत्पादन के संबंध में जानकारियां उपलब्ध कराने की निर्देश दिए, जिससे अच्छी किस्म व उच्च गुणवत्ता वाले गन्ने का उत्पादन कर वे अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठा सकें।