उज्जैन। Mahakal mandir: मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर ने इस साल सावन-भादौ माह में नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। मंदिर समिति के अनुसार, इस अवधि में 1.25 करोड़ भक्तों ने बाबा महाकाल के दर्शन किए और लगभग 30 करोड़ रुपये का दान प्राप्त हुआ, जो पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ता है। यह उपलब्धि मंदिर की बढ़ती लोकप्रियता और भक्तों की गहरी आस्था का प्रतीक है, खासकर 2022 में महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद से भक्तों की संख्या और चढ़ावे में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है।
Mahakal mandir: महाकाल मंदिर में इस साल सावन-भादौ (11 जुलाई से 18 अगस्त 2025) के 39 दिनों में औसतन प्रतिदिन 3 लाख 20 हजार से अधिक भक्तों ने दर्शन किए। मंदिर समिति के आंकड़ों के मुताबिक, 2025 में कुल 1.25 करोड़ भक्तों ने मंदिर में माथा टेका, जो 2023 में 99 लाख और 2024 में 90 लाख की तुलना में काफी अधिक है। इस दौरान मंदिर की आय में भी 20% की वृद्धि दर्ज की गई, जिसमें 2023 में 20.26 करोड़ और 2024 में 23.16 करोड़ की तुलना में 2025 में 29.61 करोड़ रुपये का दान प्राप्त हुआ। दो साल में दान राशि में लगभग 10 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
Mahakal mandir: मंदिर की आय के प्रमुख स्रोतों में शीघ्र दर्शन टिकट, लड्डू प्रसाद की बिक्री, भेंट पेटियां, और अन्य स्रोत शामिल हैं। इस साल लड्डू प्रसाद की बिक्री से 10 करोड़ रुपये से अधिक और शीघ्र दर्शन टिकट से 6.5 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि भेंट पेटियों में 5.23 करोड़ रुपये का दान प्राप्त हुआ। इसके अलावा, भक्तों ने सोना, चांदी और आभूषण भी भेंट किए, जिनका मूल्यांकन विशेषज्ञों द्वारा किया गया।

