रायपुर। MAHTARI VANDAN: भाजपा सरकार द्वारा आरंभ की गई महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन के पहले चरण में अब तक 46 लाख 22 हजार 926 आवेदन प्राप्त हुए हैं।महतारी वंदन योजना के तहत पात्र महिलाओं से आवेदन लिए जा रहे है। प्रदेश भर में फार्म भरने के लिए महिलाएं बड़ी संख्या में आवेदन कर रही हैं। महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

 सभी जिलों में लग रहे शिविरों में अभी भी महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है। महिलाओं का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से हर महीने मिलने वाली एक हजार रूपए की राशि से वह अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगी और सम्मानजनक जीवन निर्वाह कर सकेंगी। प्रतिवर्ष महिलाओं को 12000 रूपए मिलेंगे।

जिलेवार आवेदनों का आंकड़ा

MAHTARI VANDAN: महतारी वंदन योजना के अंतर्गत अब तक रायगढ़ जिले में 1 लाख 64 हजार 501, जांजगीर-चांपा में 2 लाख 11 हजार 503, बलरामपुर में 1 लाख 45 हजार 502, बलौदाबाजार में 1 लाख 45 हजार 04, कोण्डागांव 1 लाख 02 हजार 494, कवर्धा 1 लाख 56 हजार 270, सूरजपुर में 1 लाख 71 हजार 102, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 37 हजार 273, गरियाबंद में 1 लाख 30 हजार 66, बेमेतरा में 1 लाख 85 हजार 318, सारंगढ़-बिलाईगढ़ से 1 लाख 55 हजार 280, रायपुर से 4 लाख 57 हजार 166, राजनांदगांव से 1 लाख 62 हजार 763, सक्ती से 1 लाख 12 हजार 609, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई से 74 हजार 939, मुंगेली से 1 लाख 53 हजार 576, बालोद से 1 लाख 83 हजार 725, दंतेवाड़ा से 55 हजार 631, धमतरी से 1 लाख 28 हजार 216, जशपुर से 1 लाख 39 हजार 293, कोरबा से 1 लाख 51 हजार 428, कांकेर से 94 हजार 878, बस्तर से 1 हजार 44 हजार 619, दुर्ग में 2 लाख 42 हजार 258, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर से 42 हजार 762, बिलासपुर से 2 लाख 22 हजार 705, सरगुजा से 1 लाख 73 हजार 630, कोरिया से 47 हजार 657, सुकमा से 35 हजार 494, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 70 हजार 885, महासमुंद से 2 लाख 93 हजार 933, नारायणपुर से 14 हजार 491, बीजापुर से 15 हजार 955, आवेदन  प्राप्त हुए हैं।

Previous articleforeign policy: कतर में मौत की सजा पाए सभी 8 भारतीय पूर्व नौसैनिक रिहा, पीएम मोदी का जताया आभार
Next articleCG Assembly: वित्त मंत्री ओपी चौधरी का जवाब, छत्तीसगढ़ में लागू रहेगी पुरानी पेंशन योजना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here